मेधावी छात्रों के बीच लेखन सामग्री वितरित
वर्तमान समाज में धर्म और धार्मिकता पर जागरूकता—Aware Everyone Foundation हुआ सम्मानित
समाज सुधार की दिशा में 5P प्रोजैक्ट – पढ़ाई, प्रैक्टिस, प्रोग्राम, पब्लिक डिस्कोर्स और समस्या पहचान के माध्यम से एक सशक्त एवं जागरूक समाज का निर्माण
बेगूसराय में अवेयर एवरीवन फाउंडेशन की सराहनीय पहल
निःशुल्क हेल्थ चेकअप शिविर आयोजित, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
शिविर में स्थानीय नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ी। वैलेनेस कोच आकाश कुमार और रवि कुमार द्वारा स्वास्थ्य जांच, फिटनेस सलाह और रोगों की रोकथाम संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। शिविर में आए लोगों का ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, स्वास्थ परीक्षण आदि सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।
ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा गया। लोगों ने संगठन की इस सामाजिक पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन क्षेत्र में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
इस निःशुल्क हेल्थ चेकअप शिविर ने अवेयर एवरीवन फाउंडेशन की गतिविधियों को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है। समाज सेवा को समर्पित इस फाउंडेशन ने स्वास्थ्य और जागरूकता अभियान के जरिए ग्रामीण इलाकों में नई उम्मीद और सकारात्मक संदेश दिया है।
समाजसेवा के क्षेत्र में यह कदम फाउंडेशन के लिए ही नहीं, पूरे गढ़पुरा क्षेत्र के लिए प्रेरणादायी साबित हो रहा है।





















