Welcome to our website! Call us: 8709594198 and send e-mail: info@awareeveryonefoundation.org

Gallery

Meeting of Aware Everyone Foundation Held at Patna

मेधावी छात्रों के बीच लेखन सामग्री वितरित

Aware Everyone Foundation के कार्यालय में दिनांक 30.01.2022 को फाउन्डेशन की अध्यक्षा आदरणीया रेणु देवी ने सकड़ा (गढ़पुरा) बेगूसराय के वार्ड संख्या 07 के मेधावी छात्रों को निःशुल्क कॉपी कलम भेंट कर उनके बौद्धिक क्षमता का सम्मान किया।
इस कार्यक्रम से बच्चे उत्साहित एवं आत्म विश्वास से भरे हुए दिखे। मौके पर फाउन्डेशन परिवार के सदस्य श्री राम अकवाल भी उपस्थित थे। श्री राम ने अपने संबोधन के द्वारा बच्चों में ऊर्जा का संचार किया और कुछ छात्रों को उन्होंने पुरुस्कृत भी किए। संस्था के संस्थापक श्री अनिल कुमार राय ने पढ़ाई में बेहतर करने के लिए छात्रों को टिप्स बताए तथा संस्था के द्वारा भविष्य में भी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया। फाउन्डेशन परिवार के अन्य सदस्य दूरभाष से कार्यक्रम के सम्पर्क में रहे। ** अनिल